UP Election: जानिये सीएम योगी की संपत्ति के बारे में, रखते हैं रिवॉल्वर और राइफल भी, दाखिल किया नामांकन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा के लिये आज अपना नामांकन दाखिल किया है। योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जानिये उनकी संपत्ति के बारे में

नामांकन दाखिल करते सीएम योगी
नामांकन दाखिल करते सीएम योगी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज गोरखपुर सदर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में गृह मंत्री अमित शाह के अलवा धर्मेन्द्र प्रधान व अन्य नेता भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक नामांकन के दौरान दायर किए गए अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति भी घोषित की है। सीएम योगी ने अपने पास कुल 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति घोषित की है। सीएम योगी ने ये भी बताया है कि उनके ऊपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर में 6 जगहों पर अलग-अलग 11 बैंक अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा हैं। सीएम रहते पांच साल में उनकी संपत्ति करीब 60 लाख रुपये बढ़ गई है। 

सीएम योगी के पास दो लाइसेंसी हथियार भी है, जिनमें 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है। इसके अलावा उनके पास 20 ग्राम वजन के 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं। वे 10 ग्राम वजन वाली सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है। 










संबंधित समाचार