हंगामाः गोरखपुर में छात्र और बस चालक के बीच विवाद, हुई मारपीट

डीएन संवाददाता

रेलवे बस स्टेशन परिसर में मंगलवार को छात्र और बस चालक के बीच विवाद हो गया। किराया देने के कारण दोनों में मारपीट हुई।

 छात्र और बस चालक के बीच भिड़ंत
छात्र और बस चालक के बीच भिड़ंत


गोरखपुरः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में छात्रों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। रेलवे बस स्टेशन परिसर में मंगलवार को छात्र ने बस का किराया देने से मना कर दिया। परिचालक ने जब उससे पैसा मांगा तो पैसा देने से इन्‍कार करते हुए छात्र विवाद करने लगा। इस पर परिचालक ने छात्र को पीट दिया।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने से छात्रों में मायुसी और नाराजगी, कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने काटा हंगामा

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

परिचालक के मारने पर छात्र दौड़ते हुए छात्रावास गया और वहां से कुछ और छात्रों को बुलाकर स्‍टेशन परिसर में घुस गया। छात्रवासी अपशब्‍द बोलते हुए संबंधित परिचालक की तलाश करते हुए हंगाम करने लगे। इतने में परिचालक भी एकजुट हो गए। छात्र और परिचालकों के आमने-सामने होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुरः सड़क जाम कर रहे छात्रों पर फूटा पुलिस का गुस्सा..दे दनादन भांजी लाठियां










संबंधित समाचार