मऊ: सड़क हादसे में छात्र की मौत, आगजनी-पथराव और फायरिंग में कई घायल

डीएन संवाददाता

मऊ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौंके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद साथी छात्रों ने जमकर उपद्रव किया।

छात्रों ने ट्रक को फूंका
छात्रों ने ट्रक को फूंका


मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टाउन इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौंके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

आक्रोशित छात्रों ने बस फूंकी

घटना से आक्रोशित साथी छात्रों ने पुलिस के सामने ही जमकर पत्थरबाजी कर ट्रक और बस को आगे के हवाले कर दिया।

पुलिस ने छात्रों की फायरिंग

पुलिस ने छात्रों को नियंत्रण में करने के लिए फायरिंग भी की। इस पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी समेत कई छात्र घायल हो गए। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

आगजनी के बाद इलाके में हड़कंप

बता दें कि आज सुबह दो छात्र अपनी बाइक से कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान केले से लदे अनियंत्रित ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया, जिसमें मौके पर एक छात्र की मौत हो गई। वहीं दूसरे छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए छात्रों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।










संबंधित समाचार