Uttar Pradesh: महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा, कोचिंग जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, चार गंभीर
उत्तर प्रदेश के महोबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां कोचिंग के लिये जा रहे आधा दर्जन छात्रों को एक ट्रक ने कुचल डाला। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां कोचिंग के लिये जा रहे आधा दर्जन छात्रों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। इस भीषण हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गयी जबकि चार छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरूवार सुबह-सुबह कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास हुआ। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार आधा दर्जन छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। सभी छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
UP News: कानपुर देहात में बड़ा हादसा, नाले में गिरी कार, इतने लोगों की गई जान
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।छात्रों को रौंदने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की गिरफ़्तारी की कोशिश में जुटी हुई है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सभी आरोपी ट्रक वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: महोबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से जीजा-साले की मौत