महोबा में ट्रक में फंसकर दो किलोमीटर तक घिसटी स्कूटी, दादा-पोते की मौत
महोबा जिले में एक ट्रक की चपेट आयी स्कूटी उसमें फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी और इस हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
महोबा: महोबा जिले में एक ट्रक की चपेट आयी स्कूटी उसमें फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी और इस हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सेवानिवृत शिक्षक उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा, कोचिंग जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, चार गंभीर
उन्होंने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: गोण्डा में बच्चों से भरी स्कूल बस की ट्रक से भीषण टक्कर, जांच में जुटी पुलिस