सुलतानपुर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी की मौत, पुत्र-पुत्री घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार की सुबह एक बाइक सवार दंपती को रौंद दिया, जिससे इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि उनके दो बच्‍चे घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार की सुबह एक बाइक सवार दंपती को रौंद दिया, जिससे इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि उनके दो बच्‍चे घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवाकांत त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जौनपुर जिले के खुटहन कोतवाली के रामनगर किलकिछा निवासी संत लाल निषाद (40) अपनी पत्नी श्रीमती ऊर्फ किस्मती (35) तथा बच्चों अंश (10) एवं अंशिका (2) के साथ बाइक से शाहपुर हरवंश जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्‍कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि करीब 50 मीटर तक बाइक ट्रक में फंसकर सड़क पर घिसटती रही जिससे इस घटना में मौके पर ही किस्मती की मौत हो गयी ।

त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां संतलाल ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्‍चों का उपचार चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत युवक के भतीजे हरेन्द्र निषाद की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बाइक एवं ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।










संबंधित समाचार