Uttar Pradesh: महोबा में रेत का टीला ढहा, श्रमिक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को बालू के अवैध खनन के दौरान रेत का एक टीला ढह जाने से उसमे दबकर एक किशोर श्रमिक की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महोबा में श्रमिक की मौत (फाइल फोटो)
महोबा में श्रमिक की मौत (फाइल फोटो)


महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को बालू के अवैध खनन के दौरान रेत का एक टीला ढह जाने से उसमे दबकर एक किशोर श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक उमेश चंद्र ने बताया कि हादसा यहां बरसाती सीलम नदी की मोरंग खदान में सुबह के वक्त हुआ जब कतिपय इलाकाई लोग चोरी छिपे बालू खनन करके उसे ट्रैक्टरों में भरकर ले जा रहे थे कि तभी रेत का बड़ा टीला भरभरा कर ढह गया और उसकी चपेट में श्रमिक प्रमोद पाल (17) आ गया। 

मौके से रेत हटाकर श्रमिक को बाहर निकालने की कोशिश की गई मगर उसे बचाया नही जा सका। (वार्ता) 










संबंधित समाचार