वरिष्ठ आईएएस देश दीपक वर्मा के दौरे से महराजगंज जिले में बढ़ा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर उत्साह

डीएन संवाददाता

जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज सभागार में मंगलवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में में मौजूद एम्स गोरखपुर की गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष, राज्यसभा के पूर्व महासचिव और वरिष्ठ आईएएस देश दीपक वर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंजः जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज सभागार में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एम्स गोरखपुर की गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष, राज्यसभा के पूर्व महासचिव और वरिष्ठ आईएएस (UP:78) देश दीपक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश भर से बेहद सफलतापूर्वक निवेश आकर्षित किया जा रहा है। आज प्रदेश में निवेश लक्ष्य को घटाने के बजाय बढ़ाना पड़ रहा है।

पहले जो लक्ष्य पूर्व में 10 लाख करोड़ रखा गया था, आज वह बढ़कर 25 लाख करोड़ से उपर पहुंच गया है। उन्होंने महराजगंज को भी सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए बधाई दिया और आशा व्यक्त की कि जनपद शीघ्र ही प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक जिलों में शामिल होगा।

स्वरोजगार से दूसरों को नौकरी देने में सक्षम है युवा
श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व में शिक्षा पद्वति सरकारी नौकरी उन्मुख थी। आज सरकार इस स्थिति को बदलने का प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य युवाओं में अपने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना है। युवा नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने में सक्षम हो सके। उन्होंने मैकाले की शिक्षा पद्वति से निकलने की आवश्कता बताया। उन्होंने कहा कि सरकार 25 क्षेत्रों में नई औद्योगिक नीति लेकर आई है, जिससे उद्योग लगाना काफी आसान हो गया है। हमारे युवाओं को पारंपरिक शिक्षा से अलग हटकर खुद के कौशल विकास द्वारा नए अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। यदि वे ऐसा कर पाते है, तो उन्हें नियोक्ताओं के पीछे नहीं दौड़ना पड़ेगा, बल्कि नियोक्ता उनके पीछे दौ़ड़ेंगे।

विदेशों में स्वरोजगार को मिलता है सम्मान
मुख्य अतिथि ने कहा कि जब एम्स में सामान्य पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है तो आवेदनों की भरमार होती है लेकिन जब नर्स या किसी अन्य विशेष कौशलयुक्त पद की भर्ती निकाली जाती है तो अभ्यर्थी कम पड़ जाते हैं। जरूरत स्किल डेवलपमेंट की है। विदेशों में स्वरोजगार को काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यही कारण है कि अच्छे पदो पर लंबे समय तक काम करने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपने स्टार्टअप्स खोलते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि सरकार स्वयं को व्यापार से निकाल रही है और भविष्य निजी क्षेत्र आधारित अर्थव्यवस्था का है। जिसमें स्टार्टअप की भूमिका बेहद अहम है। युवाओं के पास असीम संभावनाएं हैं। आवश्यकता है उनका लाभ उठाने की है। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का उद्ययमियों व निवेशकों के नाम वीडियो संदेश और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद लोग

देश के प्रगति में भागीदार बनें युवा
इसके पूर्व एसीईओ गीडा जेपी गुप्ता व क्षे़त्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाक्टर अश्वनी कुमार सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में किए गए प्रयासों और उसमें मिली सफलता का उल्लेख किया। दोनों वक्ताओं ने युवाओं को देश के प्रगति में भागीदार बनने और स्वरोजगार को अपनाने पर जोर दिया।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के तहत प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा कि अपना उद्ययम लगाने और उसके सफल होने पर जो संतोष मिलता है उसको शब्दों में बयान नही किया जा सकता है जबकि अपना उद्ययम शुरू करने में असीम संभावना है। एक उद्वयमी अपने विकास के साथ-साथ पूरे समाज और देश के विकास में योगदान देता है।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य दिग्विजयनाथ पांडेय ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों को स्मृति चिहृ व अंगवस्त्र भेंट कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर प्रशान्त पांडेय ने किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मो जसीम, सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार