देहरादून: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्रधारा में एक शर्मनाक घटना को अंजाम देना तीन युवकों को भारी पड़ गया। दो लड़कियों से की गई बदसलूकी के जवाब में लड़कियों ने न सिर्फ साहस दिखाया, बल्कि बदतमीजी करने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। बेल्ट, लात और घूंसे बरसाकर लड़कियों ने यह साफ कर दिया कि अब गलत हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीन लड़के और दो लड़कियों के बीच कहासुनी होती है।
इसी दौरान एक युवक लड़की पर हाथ उठा देता है। यह देख लड़कियों का गुस्सा फूट पड़ता है और उन्होंने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। अन्य दो साथी किसी तरह उसे मौके से बचाकर ले जाते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद राजपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। जांच में पता चला कि तीनों युवक दो स्कूटरों पर सवार होकर आए थे, जिनकी पहचान प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत निवासी झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।
ये सभी हाल में देहरादून में रह रहे हैं। पुलिस ने दोनों स्कूटरों को सीज कर लिया है और युवकों को शांतिभंग की धारा में हिरासत में लिया गया है।
राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि घटना 10 अप्रैल की है, जिसका वीडियो 13 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिलहाल लड़कियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि पीड़ित लड़कियों की ओर से तहरीर दी जाती है तो आरोपियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल युवतियों की साहसिकता की मिसाल है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि अब महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी – गलत के खिलाफ आवाज उठाना और जवाब देना उनका हक भी है और हिम्मत भी।

