इंसाफ के लिए पुलिस ने मांगी 10 लाख की रिश्वत..

डीएन संवाददाता

भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक लड़की इसांफ की गुहार के लिए कई दिनों से सीएम आवास के चक्कर काट रही हैं। उसने पुलिस पर रिश्वत का आरोप भी लगाया है।

भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाती बहन
भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाती बहन


लखनऊ: भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक लड़की गाजियाबाद से पैदल चलकर लखनऊ पहुंची।

दरअसल गाजियाबाद के निवाड़ी थाने में 22 मई को प्रवीण त्यागी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक प्रवीण त्यागी की बहन अरुणा त्यागी ने गाजियाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि नेवाड़ी थानें की पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है और 10 लाख रुपये की रिश्वत की भी मांग कर रही है।

सीएम के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

मृतक प्रवीण की बहन अरुणा त्यागी ने बताया की सीएम योगी से इसांफ की गुहार करने के लिए वह कई दिनों से सीएम आवास के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। साथ ही उन्होंने इस मामलें में सीएम आवास के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने के भी आरोप लगाए।

मृतक की बहन अरूणा त्यागी ने बताया की उनकी मुलाकात सीएम योगी से नही हो पा रही है। वहीं शासन-प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई न होने के कारण वो हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर फिर से धरने पर बैठी हैं और अपने भाई प्रवीण त्यागी हत्याकांड में सीबीआई जाँच की मांग कर रही हैं।










संबंधित समाचार