Uttar Pradesh: गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर, लूट मामले में था फरार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात मसूरी पुलिस थाना अंतर्गत गंगनहर के पास जांच के लिए चौकी स्थापित की गई थी। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये जिन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी जिससे एक उप निरीक्षक घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद में 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी मारा गया, दाे पुलिसकर्मी भी घायल
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है और उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: यूपी के जालौन में सिपाही की हत्या करने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर
इसी पुलिस थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को एक छात्रा के साथ लूट के मामले में भी शामिल था और फरार चल रहा था। इस वारदात में छात्रा बुरी तरह से घायल हुई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।