निर्धारित समय पर ही होंगे आम चुनाव: ट्रंप

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के कारण पूरे विश्व में मची उथल-पुथल के बीच अमेरिका में इस वर्ष होने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चुनाव अपने निर्धारित समय 3 तीन नवंबर को ही होंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के कारण पूरे विश्व में मची उथल-पुथल के बीच अमेरिका में इस वर्ष होने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चुनाव अपने निर्धारित समय 3 तीन नवंबर को ही होंगे।
 
 
ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनाव स्थगित किये जाने के सवाल पर कहा, “आम चुनाव इस वर्ष तीन नवंबर को ही होंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह मतदान के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले बैलट के समर्थन में नहीं है और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदान पोलिंग बूथ में ही किया जाना चाहिए।
 
गौरतलब है कि कोरोना के कारण कई राज्यों ने चुनाव स्थगित कर दिए है तथा डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस महामारी के कारण जुलाई और अगस्त के बीच होने वाले नामांकन सम्मेलन को भी स्थगित कर दिया है।
 
 
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस खतरनाक वायरस के अकेले अमेरिका में 274,000 मामले दर्ज किये जा चुके है और अबतक करीब 7077 लोगों की मौत हो गयी है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | President Trump on Corona: कोरोना की दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा- ट्रंप










संबंधित समाचार