Crime in UP: पप्पू बाजपेयी हत्याकांड में दारोगा समेत तीन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

डीएन ब्यूरो

कानपुर के भदरस गांव में पूर्व बीडीसी सदस्य पप्पू बाजपेयी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी


कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के भदरस गांव में पूर्व बीडीसी सदस्य पप्पू बाजपेयी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने रविवार को दरोगा प्रेमवीर सिंह समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को ही तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दारोगा ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबल कर लिया है। वहीं अन्य दो नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। 

यह भी पढ़ें | भाई ही निकला बहन के प्रेमी का कातिल

बता दें कि शुक्रवार की रात जुए के विवाद में पूर्व बीडीसी सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान पप्पू बाजपेयी (45) की हत्या दरोगा प्रेमवीर सिंह ने सरकारी पिस्टल (9 एमएम) से गोली मारकर की थी। मौके से बरामद खोखे और दरोगा की पिस्टल की जांच में में इस बात का खुलासा हुआ था। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज संवावदाता से बात करते हुए एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य दो आरोपी दुर्गा सिंह और विशंभर सिंह की तलाश जारी है। उम्मीद है कि इन दोनों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










संबंधित समाचार