Raebareli News: रायबरेली में आधा दर्जन के ख़िलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली पुलिस ने एक गैेग के आधा दर्जन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना सलोन ने किया एक्शन
थाना सलोन ने किया एक्शन


रायबरेली: गैंग बनाकर गौवध अपराध में संलिप्त कुल 06 शातिर अपराधियों के विरुद्ध थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा आज गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना सलोन पुलिस द्वारा गौवध जैसे अपराध में संलिप्त आधा दर्जन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

जिन अपराधियों के खिलाफ एक्शन किया गया, उनमें शाह मोहम्मद पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर (गैंग लीडर), चन्दन सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम पूरे भुवामजरे सनही थाना भदोखर जनपद रायबरेली, रामचन्दर रैदास पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम पूरे मचल मजरे बराडीह थाना सलोन जनपद रायबरेली, सोनू यादव पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम पूरे मचल मजरे बराडीह थाना सलोन जनपद रायबरेली, राकेश पासी पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम सनही थाना भदोखर जनपद रायबरेली व रामगोपाल उर्फ गोपाल रैदास पुत्र शीतला  प्रसाद निवासी पूरे मचल मजरे बाराडीह थाना सलोन रायबरेली शामिल है। 

सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: खेत में पानी लगाने गये युवक की कैसे हुई मौत? जानिये ये बड़ा अपडेट










संबंधित समाचार