रायबरेली: पुरुषों के गैंग में महिलाएं करती थी ये काम, पुलिस ने तोड़ी कमर

डीएन संवाददाता

रायबरेली पुलिस ने दो ऐसे गैंग को पकड़ा है जो धार्मिक जगह पर महिलाओं को टप्पेबाजी का शिकार बनाता था। इस गिरोह की महिलाएं लीड करके टप्पेबाजी को अंजाम देती थी।



रायबरेली: रायबरेली देश भर के लुटेरों का केंद्र बन गया है। यहाँ पुलिस ने अलग अलग थाना इलाकों से दो ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिनका काम करने का तारीका एक है। पहला गैंग तमिलनाडु का है तो दूसरे गैंग के सदस्य सुल्तानपुर, आज़मगढ़ और जौनपुर के रहने वाले है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने मंगलवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तमिलनाडु का गैंग भीड़भाड़ वाले स्थानों से महिलाओं की चेन उडाता था जबकि अंतर्जनपदीय गैंग ई-रिक्शा जैसे सार्वजानिक वाहन पर अचानक बैठता था और पहले से वहां बैठी सवारियों के गले से चेन या अन्य आभूषण चुरा कर उतर जाते थे।

दोनों गैंग में इस काम को महिलाएं अंजाम देती थीं जबकि पुरुष काम होने के बाद उन्हें निजी वाहन में बैठाकर फरार हो जाते थे।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में भीषण हादसा; मां की मौत, बेटा पहुंचा अस्पताल

तमिलनाडु के गैंग ने अपना हेड क्वार्टर साऊथ दिल्ली बना रखा है और वहां से निकल कर अलग अलग राज्यों में धार्मिक स्थल के भीड़भाड़ वाले स्थल पर घटना को अंजाम देते हैं।

ख़ास बात यह कि साऊथ दिल्ली से निकलने के बाद यह लोग किसी होटल में नहीं रुकते थे। इन लोगों ने अपनी ज़ाइलो गाडी को चलता फिरता घर बना रखा है जिसमें खाने पकाने का सिलेंडर समेत पूरा इंतज़ाम होता था। 

अंतर्जनपदीय गैंग सकार्पिओ गाडी से पूरे गैंग को लेकर अपने अपने ज़िले में उतर जाते थे। तमिलनाडु के गैंग में शामिल महिलाएं फर्राटेदार हिंदी बोलती हैं और उनका पहनावा कुलीन परिवार की महिलाओं जैसा रहता है जिससे इन पर कोई शक नहीं करता।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में भरे बाजार बड़ा ड्रामा, जानिये किन्नरों को क्यों किया गया निर्वस्त्र

पुलिस ने तमिलनाडु गैंग की चार महिलाओं समेत छह को गिरफ्तार किया है जबकि अंतर्जनपदीय गैंग की कुल चार महिलाओं समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से कुल चौबीस हज़ार नगदी समेत लुटे गये दस लाख के ज़ेवर समेत दोनों गैंग से एक एक वाहन बरामद किया है।

टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों सोने व चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया। जो की रोहित पुत्र मुत्तू, आनन्द पुत्र मारास्वामी, ज्योति मानकर पत्नी सागर मानकर, शान्ति पत्नी पार्वतीवन, सुधा पत्नी रोहित व आशा पत्नी राहुल हैं।

वहीं अंतर्जनपदीय गिरोह के अच्छे कुमार सोनकर उर्फ अक्षय पुत्र बाबूलाल, धर्मेन्द्र पुत्र मुन्ना, अमरजीत पुत्र बिहारी, संगीता पत्नी पंचम, किरन पत्नी राहुल, कु० आंचल पुत्री अमरजीत व अनीता पत्नी धर्मेन्द्र को चोरी के सामान के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार