Raebareli Crime: दोस्त बने दुश्मन! पैसों के लालच में अपने ही दोस्त का किया अपहरण, हत्या के बाद किया ये काम
रायबरेली में चार दोस्तों ने ही अपने ही दोस्त की चंद पैसों की खातिर हत्या कर दी। फिर देखिए क्या हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली में चार दोस्तों ने ही अपने दोस्त की चंद पैसों की खातिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंककर आराम से घर लौट आये। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी अवधेश को उठाते ही दिल दहलाने वाला खुलासा हो गया। अवधेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी उठा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया कि सदर कोतवाली इलाके के इंदिरा नगर में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले मन्ना कबाड़ी पुत्र जहीर निवासी इंदिरा नगर थाना शहर कोतवाली को दुकान खाली करने के कुछ दिन पहले पैसे मिले थे। चारों आरोपी मन्ना कबाड़ी के दोस्त थे और साथ उठते बैठते थे। उठने बैठने के दौरान ही उन्हें मालूम हुआ कि मन्ना कबाड़ी के पास लगभग चार लाख रुपये हैं।
कैसे बनाया प्लान?
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: भाजपा विधायक का दावा- फर्जी तरीके से बनवा ली थी आतंकी संगठन के शख्श ने आईडी, जाने क्या है पूरा मामला
इन्ही पैसों के लालच में चारों आरोपी एक राय हुए और मन्ना कबाड़ी का अपहरण कर उससे पैसे वसूलने का प्लान बनाया। प्लान के तहत चारों ने मन्ना कबाड़ी को तांबे का सैम्पल दिखाते हुए बताया कि इस तरह का कई कुंटल माल लखनऊ में है, लेना हो तो चलो। मन्ना कबाड़ी उन लोगों के साथ कार पर सवार होकर लखनऊ के लिए निकल गया। लखनऊ पहुंचकर चारों ने मन्ना कबाड़ी की कनपटी पर तमंचा रखकर घर से पैसा मंगवाने को कहा। मन्ना कबाड़ी ने घर पर पत्नी को फोन करके पैसे मंगवाए। घर पर उस समय पचास हज़ार मौजूद थे, जिसे देकर पत्नी ने एक लड़के को पीजीआई गेट के पास भेज दिया। यहां पैसा पाते ही अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और इंटौंजा थाना जनपद लखनऊ इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया। आरोपियों ने पचास हज़ार के अलावा 23 हज़ार रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर करा लिये। पैसा हासिल करने के बाद चारों आरोपी आराम से रायबरेली वापस लौटे और सामान्य तरीके से घूम फिर रहे थे।
पुलिस ने धर दबोचे आरोपी
पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही चारों आरोपी धर दबोचे गये। पुलिस ने इनके कब्ज़े से तमंचा और लगभग 47 हज़ार रूपये नगद बरामद कर लिया। पुलिस ने फिरौती व हत्या के मामले में अवधेश यादव निवासी लालूपुर चौहान थाना महराजगंज, जितेंद्र रावत गौरा थाना गदागंज, शहजादे उर्फ बच्चा निवासी सत्य नगर और शोएब निवासी राणा नगर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उतारा मौत के घाट