बालों की स्‍ट्रेटनिंग करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल..

डीएन संवाददाता

बालों को स्टाइलिश और सुंदर दिखने के लिए लड़कियां स्‍ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करती है। आजकल हेयर स्ट्रेटनिंग का उपयोग करना कॉमन बात है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

गीले बालों में स्‍ट्रेटनिंग न करें

ज्यादातर महिलाओं की सोच होती है कि गीले बालों पर स्ट्रेटनिंग करने से बाल अच्छे से स्ट्रेट हो जाते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप गीले बालों में स्ट्रेटनिंग करते हैं तो इससे आपको बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं गीले बालों पर स्ट्रेटनिंग करने से न केवल बाल झड़ते हैं बल्कि बाल नाज़ुक और शुष्क भी हो जाते हैं।

बिना धोये बालों पर स्ट्रेटनिंग न करें

अधिकतर महिलाएं बालों को बिना धोए ही स्ट्रेटनिंग करने लग जती है। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो ऐसा कतई न करें। बालों को स्ट्रेट करने से पहले बालों को अच्छी तरह से शैंपू और कंडीशन से धोये। बिना धोए बालों में स्ट्रेटनिंग करने से स्कैल्प पर जमी हुई गंदगी बालों को नुकसान पहुंचाती हैं।

स्ट्रेटनर का तापमान चेक करें

बालों को स्ट्रेटनिंग करने से पहले मशीन का तापमान चेक करें। यदि आप बालों को बहुत कम तापमान पर स्ट्रेट या कर्ल करते हैं तो हो सकता है कि आपको अच्छे परिणाम न मिलें। परन्तु यदि आप मशीन का तापमान बहुत अधिक रखते हैं तो हो सकता है कि आपके बाल डैमेज हो जाएँ। तो अच्छा होगा कि आप मशीन के तापमान का निरंतर ध्यान रखें।










संबंधित समाचार