Dengue in UP: यूपी में बाढ़ के साथ डेंगू के कहर से हालत चिंताजनक, फिरोजबाद में 36 बच्चों समेत 41 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश कई जनपदों में बाढ़ के बीच डेंगू संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है। अब तक राज्य में कई लोगों के मौत की खबरें है, जबकि कई संक्रमण से जुझ रहे है। डेंगू के ताजा हालत पर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

अस्पतालों में उमड़ रही डेंगू संक्रमितों की भीड़ (फाइल फोटो)
अस्पतालों में उमड़ रही डेंगू संक्रमितों की भीड़ (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश इस मौसम के कारण दोहरे संकट से जूझ रहा है। राज्य के कई जनपदों में भीषण बाढ़ के साथ डेंगू संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है। अब तक राज्य में कई लोगों के मौत की खबरें है, जबकि कई संक्रमण से जुझ रहे है। डेंगू और संदिग्ध बीमारी से मृतकों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। फिरोजाबाद में डेंगू से गुरूवार को 36 बच्चों और 5 वयस्कों की मौत की खबर है। 

फिरोजाबाद में डेंगू का हॉस्पाट बना हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से यहां से डेंगू और बुखार से मरने वालों के संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिरोजाबाद के अलावा यूपी के मथुरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और वाराणसी समेत कई अन्य जिलों में भी काफी लोग डेंगू और बुखार से पीड़ित हैं। हालात संभालने के लिए राज्य सरकार ऐक्शन में आ गई है।

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

फ़िरोज़ाबाद में डेंगू से हुई मौतों पर आगरा मंडल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक, डा. ए. के सिंह का कहना है कि फिरोजाबाद में सर्वेक्षण टीमें पहुंच चुकी हैं। ये टीम घरों में जाकर पता करेगी कि किस कारण से इतने मामले आ रहे हैं। प्रथम दृष्टया के अनुसार नाले के किनारे बसे घरों में संक्रमण ज़्यादा है।  

बता दें कि फिरोजाबाद में बढते संक्रमितों की संख्या के बीच सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को लाया गया है। शासन ने तीन टीमें फिरोजाबाद भेजी हैं। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने बताया कि 15 डॉक्टरों की एक और टीम यहां तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें | यूपी में फिर बारिश का कहर, 24 घंटों में 24 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त

ताजा जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद  मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या 200 पार हो गई है। प्राइवेट क्लीनिक और अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ है। सोमवार को अपने दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी। 










संबंधित समाचार