जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में वन विभाग की टीम पर गोलीबारी, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में वन विभाग के दो कर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में वन विभाग के दो कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल को सूचना मिली थी कि ‘‘आतंकवादियों ने वन विभाग के उन कर्मियों पर गोलीबारी की’’, जिन्होंने जिले में बागंदर पुल के निकट लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए एक चौकी बनाई थी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: पुलवामा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी
घायल हुए जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ वानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि वानी की जांघ में गोली लगी है और उन्हें विशेष उपचार के लिए पुलवामा के एस एम एच एस अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि चेची को मामूली चोट लगी है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सघन तलाश अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।