Firing in Yamunanagar: जिम से घर लौट रहे 3 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत

डीएन ब्यूरो

हरियाणा का यमुनानगर जिला गुरुवार को फायरिंग से दहल उठा। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोली चलाते हुए बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद
गोली चलाते हुए बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद


यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर कस्बे में गुरुवार को एक सनसनीखेज गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ के दौरान ताबड़तोड़ 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।

इलाके में मची अफरा-तफरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह वारदात रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुई, जो पुलिस चौकी और पावर जिम के पास स्थित है। गैंगवार में चार से पांच बदमाशों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोलीबारी के बाद दो युवक घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन बदमाशों ने उसे अस्पताल में घुसकर फिर से गोली मार दी।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस फिर आमने-सामने, किसानों पर ड्रोन से बरसाए गए आंसू गैस के गोले

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना 

यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जो अब पुलिस की जांच में मदद कर रही है। अस्पताल में हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस मामले की गहन जां किसी की गिरफ्ता रही है और अब तक पाई है।

सबूत जुटाने में लगी पुलिस 

यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए मांगा स्पेशल रिलीफ पैकेज

गैंगवार के पीछे दो प्रतिद्वंद्वी गुटों का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है, जो लंबे समय से एक-दूसरे से भिड़ रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ-साथ दोनों गुटों के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। इस पूरे मामले ने इलाके में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बारे में गंभीर सवाल उठाए हैं।

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार