Firing in Kasganj Police: दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में थानाध्यक्ष को लगी गोली
एटा से सटे कासगंज जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में बुधवार को गोली चलने की सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: उत्तर प्रदेश में एटा से सटे कासगंज जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में बुधवार को गोली चलने की सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिकंदरपुर के थानाध्यक्ष हरिभान सिंह नरपत गांव में दो पक्षों के बीच खेत में पशु घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उस समय दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, जानिये पूरा काला कारनाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दीक्षित ने बताया कि हरिभान सिंह ने मौके से उपद्रव मचा रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, इसी बीच वह भी गोली लगने से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के घायल होने बाद फायरिंग कर रहे लोग भाग गये।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन यात्री घायल
उन्होंने बताया कि घायल थाना अध्यक्ष को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने गोली कांड की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की हैं।