UP News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला जंगल में आग! मचा हड़कंप
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में माला रेंज के जंगल में लगी आग ने बुधवार को विकराल रूप ले लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में माला रेंज के जंगल में मंगलवार को लगी आग ने बुधवार को विकराल रूप ले लिया। खेतों के पास आग फैलने से हड़कंप मच गया। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा किसानों ने 10 से अधिक ट्रैक्टरों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया।
मैदान और पेड़ों को नुकसान
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, किसानों का आरोप है कि जंगल में लगी आग बुझाने में लापरवाही बरती गई। इसे देखते हुए पीटीआर में भी फायर सीजन शुरू कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रेंज स्तर पर भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन सतर्कता के दावों के बीच पांच दिन पहले महोफ के जंगल में आग लग गई थी, जिससे 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में घास के मैदान और पेड़ों को नुकसान पहुंचा था।
यह भी पढ़ें |
Parliament Session: संसद में बोले नवीन जिंदल, धर्म और ज्ञान की भूमि कुरुक्षेत्र में बने आईआईटी
आग लगने से हड़कंप
मंगलवार को माला रेंज के जंगल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया था। देर शाम सूचना मिलने पर पीटीआर की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बुधवार को हवा चलते ही आग फिर भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू
यह भी पढ़ें |
UP में महिलाओं ने मचाया तांडव, पुलिस भी हैरान.. लाखों की शराब सड़क पर, जानें क्या है पूरा मामला
मथाना बैरियर के पास नहर क्षेत्र से होते हुए आग जंगल की सीमा की ओर बढ़ने लगी। आग की लपटें देख जंगल से सटे इलाकों के किसान चिंतित हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसान जुट गए और 10 से अधिक ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।