गर्मी की आहट के साथ धधकने लगे पहाड़, राजाजी नेशनल पार्क में लगी आग

डीएन ब्यूरो

गर्मी की हल्की आहट के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएँ शुरू हो गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजा जी नेशनल पार्क में आग
राजा जी नेशनल पार्क में आग


देहरादून: गर्मी की हल्की आहट के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएँ शुरू हो गई हैं। ताजा मामला राजाजी नेशनल पार्क का है, जहाँ आग ने जंगल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के कारण जंगल में धुआँ फैल गया है, जिससे वन्यजीवों को भी खतरा होने की आशंका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही वन विभाग और दमकल विभाग की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन गर्मी और शुष्क हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर जल्द काबू पाने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

वन्यजीवों को खतरा

यह भी पढ़ें | Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action

राजाजी नेशनल पार्क जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ बाघ, हाथी, हिरण, तेंदुए सहित कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं। आग के कारण इनका प्राकृतिक आवास प्रभावित हो सकता है, जिससे वन्यजीवों के सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने की संभावना बढ़ गई है।

वन विभाग और प्रशासन अलर्ट पर

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आशंका है कि यह इंसानी लापरवाही या फिर बढ़ते तापमान के कारण हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जंगलों में आग फैलाने वाली किसी भी गतिविधि से बचें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां

फिलहाल, दमकल विभाग और वन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में जाने से बचें और सतर्क रहें।










संबंधित समाचार