Fatehpur News: किशनपुर में भीषण आग, दो परिवारों का घरेलू सामान जलकर राख

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के किशनपुर कस्बे के वार्ड नंबर दो में देर रात अज्ञात कारणों से एक घर में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग से सब कुछ जला
आग से सब कुछ जला


फतेहपुर: फतेहपुर जिले के किशनपुर कस्बे के वार्ड नंबर दो में देर रात एक घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि छत के नीचे बंधी बकरियां झुलस गईं और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित राजेंद्र सोनकर रात में खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ सो रहे थे। आधी रात को अचानक घर से आग की लपटें उठने लगीं। राजेंद्र की नींद खुली तो घर जलता देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने छत के नीचे बंधी बकरियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कई बकरियां झुलस चुकी थीं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

कुछ ही देर में आग की लपटों ने पड़ोसी ओमप्रकाश के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनका भी काफी नुकसान हुआ। घटना के दौरान हड़कंप मच गया और शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों परिवारों का घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।

पीड़ित परिवार का कहना है कि आग में घर के अंदर रखा जरूरी सामान और सामान जल गया है, जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें | Murder in Fatehpur: फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया मर्डर का ये एंगल










संबंधित समाचार