देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी सेल के बोकारो संयंत्र में आग, जानिये ये अपडेट
झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के बोकारो संयंत्र में इस्पात पिघलाने वाली एक इकाई में आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के बोकारो संयंत्र में इस्पात पिघलाने वाली एक इकाई में आग लग गई। इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: चिकित्सकों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य संचार अधिकारी मणिकांत धन ने बताया, ‘‘एसएमएस दो (इस्पात पिघलाने वाली इकाई) में धातु रिसाव की सूचना है जिसके कारण आग लगी है...। दमकल कर्मी तैनात हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्तृत विवरण का इंतजार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। यह घटना गर्म धातु के रिसाव के कारण बृहस्पतिवार रात 11 बजे हुई।’’
यह भी पढ़ें |
झारखंड के रांची में बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत
संयंत्र के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
गौरतलब है कि करीब 10,000 एकड़ में फैले इस संयंत्र में करीब 1,000 कर्मचारी हैं।