बच्ची को परीक्षा में बैठने से रोकने के आरोप में प्रधानाचार्य और शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

मुंबई के दादर इलाके में एक प्रतिष्ठित स्कूल की आठ साल की छात्रा को फीस जमा न कराने पर परीक्षा देने से कथित तौर पर रोकने के लिए प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

FIR (फ़ाइल फोटो)
FIR (फ़ाइल फोटो)


मुंबई: दादर इलाके में एक प्रतिष्ठित स्कूल की आठ साल की छात्रा को फीस जमा न कराने पर परीक्षा देने से कथित तौर पर रोकने के लिए प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दूसरी कक्षा की छात्रा के पिता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।

इस स्कूल से कई क्रिकेटर निकले हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेले हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची को बुधवार को हुए यूनिट टेस्ट में बैठने नहीं दिया गया।

पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘उसे अपमानित करने के लिए कक्षा में दूसरे छात्रों से अलग बिठाया गया।’’

पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।










संबंधित समाचार