Uttar Pradesh: वाराणसी में आम आदमी पार्टी के 26 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आम आदमी पार्टी के 26 नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

आप नेताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
आप नेताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के 26 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद आप नेता आक्रोशित हैं और वे पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।  

भेलूपुर थाने में आम आदमी पार्टी के 26 नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा188 यानी महामारी एक्ट और धारा 186 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 26 आप कार्यकर्ता नामजद हैं, तो कुछ अज्ञात लोग भी शामिल हैं।

दरअसल बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता वाराणसी में जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करने के लिये पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पुलिस ने उनको रोकना चाहा, लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने साथ लाए हुए पुतले में भी आग लगा दी। इस दौरान पुलिस और आप कार्यकताओं में धक्का मुक्की भी हुई।

पुलिस का कहना है कि आप कार्यताओं द्वारा बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन निकाला गया था, जिसके कारण यातायात खासा प्रभावित हुआ। प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने आगजनी भी की, जिसमें जानमाल का नुकसान हो सकता था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अनहोनी टल गई।

मंगलवार को घंटों चले सियासी घटनाक्रम के बाद पुलिस आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई जहां उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार