बेवफा सनम: यूपी में अवैध संबंधों को लेकर दो दोस्त बने दुश्मन, एक की निर्मम हत्या, दूसरे को जेल, पढ़िये पूरी क्राइम स्टोरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला की बेवफाई और अवैध संबंधों को लेकर दो दोस्तों की वर्षों पुरानी दोस्ती का जिस तरह से अंत हुआ, उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


वाराणसी: पत्नी की बेवफाई और उसके अवैध संबंधों ने दो जिगरी दोस्तों को जानलेवा दुश्मन बना दिया। वर्षों पुरानी दोस्ती की अंत बेहद खौफनाक तरीके से हुआ और एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी। हत्या की वारदात से पर्दा उठते ही पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले मिले एक व्यक्ति के शव के मामले से भी पर्दा उठ गया। 

वाराणसी के थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा कमलगढ़हा क्षेत्र में स्थित एक मकान के दूसरे तल पर मिले शव की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस समेत तमाम साक्ष्यों और तथ्यों की जांच-पड़ताल के बाद इस मामले में हत्या का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक महिला से अवैध संबंधों को लेकर यह हत्या की गई थी। 

पुलिस के मुताबिक नूरुल हसन उर्फ बाबू नाम के व्यक्ति ने अपने पुराने दोस्त इकराम की लुंगी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में जब मामले का खुलासा हुआ तो इस कत्ल के पीछे दोस्ती में विश्वासघात और पत्नी की बेवफाई सामने आई।

पुलिस के मुताबिक नूरुल की पत्नी का उसके दोस्त इकराम से अवैध संबंध था। नरुल को जब अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने आगबबूला होकर इकराम हत्या कर डाली। 

कमलगड़हा में रहने वाले इकराम का शव बीते 27 जनवरी की सुबह उसके चाचा के छत पर मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को इकराम की हत्या होने की जानकारी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इकराम की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर गहराई से जांच की तो अपराध का खुलासा हुआ। वारदात के पांच दिन बाद पुलिस हत्यारे तक पहुंच गयी जो कोई और नहीं, बल्कि इकराम का वर्षों पुराना दोस्त नूरुल निकला, जिसने अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले इकराम की गला घोटकर हत्या कर डाली। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।










संबंधित समाचार