फतेहपुर : प्रोजेक्ट छलांग के तहत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
फतेहपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलन्दा कैंपस में खेल मेले का आयोजन किया गया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर :विगत एक साल से प्रोजेक्ट छलांग के तहत पीरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित नारी स्मिता फाउंडेशन के तत्वाधान में भिटौरा और तेलियानी ब्लॉक के 50 विद्यालयों में खेल के प्रति जागरूकता एवं रुझान बढ़ाने के साथ-साथ प्रत्येक छात्र की क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक विद्यालय में खेल मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज तेलियानी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलन्दा कैंपस में खेल मेले का आयोजन किया गया।
डायनामाइट संवाददाता के अनुसार इस खेल मेले में बिलन्दा की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता, खेल अनुदेशक विनीता देवी, समस्त शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे। खेल मेले का शुभारंभ नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता द्वारा किया गया।
प्रधानाध्यापिका प्रेमलता ने प्रोजेक्ट छलांग की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होता है।खेल मेले में सैकड़ों की संख्या में बालक और बालिकाओं ने खेल का आनंद लिया। इस खेल मेले में चार स्टॉल लगाए गए थे। पहले स्टॉल में रस्सा-कसी, दूसरे स्टॉल में ताली रेस, तीसरे स्टॉल में डॉजबॉल और चौथे स्टॉल में बिल्डर और बुलडोजर खेल आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें |
बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब
इस खेल मेले के आयोजन का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। आपको बताते चलें कि खेल मेले का आयोजन विगत 20 जून से किया जा रहा है। इस अवसर पर फील्ड कोऑर्डिनेटर द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस खेल मेले में छलांग प्रोजेक्ट मैनेजर प्रसून तिवारी, फील्ड कोऑर्डिनेटर अमित, आशुतोष, प्रियम आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब