फतेहपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी और मासूम बेटा गंभीर
फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
खागा कोतवाली क्षेत्र के खैराई गांव निवासी रवि (35) अपनी पत्नी उजाला और बेटे इमरान के साथ बाइक से असोथर थाना क्षेत्र के जानकीपुर जा रहे थे। रास्ते में मनावा गांव के पास अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा: तीन आईटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। उजाला और इमरान की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। अस्पताल में मां-बेटे का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: कानपुर जा रहे बाइक सवार की अनियंत्रित चार पहिया वाहन से हुई भीषण टक्कर, दो घायल