फतेहपुरः वसन्त पंचमी के मेले में उमड़ा लोगों का सैलाब

admin

फतेहपुर जिले के हंसवा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम टीसी और मिचकी के मध्य सीमा में स्थित भगवान शंकर के सदाशिव धाम में लगने वाला मेला अपना विशेष महत्व रखता है ।



फतेहपुर: वसन्त पंचमी का त्योहार आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। वसन्त पंचमी के अवसर पर प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में मेलों और उत्सवों का आयोजन किया जाता है। लेकिन फतेहपुर हंसवा विकास खण्ड स्थित ग्राम टीसी और मिचकी के मध्य सीमा में स्थित भगवान शंकर के सदाशिव धाम में लगने वाला मेला अपना विशेष महत्व रखता है। यहां आज बसंत पंचमी के दिन लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।

क्या है मान्यता
मेले की ख़ास बात ये है कि ये मेला लगभग 250 वर्ष पुराना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सदाशिव धाम में जो भगवान शंकर की मूर्ति पाताल लोक से लगभग 250 वर्ष पूर्व बसन्त पंचमी के ही दिन निकली थी। तभी से यहां बसन्त पंचमी पर मेला लगने लगा।

ऐसा कहा जाता है कि सदाशिव धाम में 250 वर्ष पूर्व पाताल लोक से शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी, जिसके बाद से यहां निरन्तर भक्तों की भीड़ रहती है और बसंत पंचमी को मेले का आयोजन होता है।










संबंधित समाचार