फतेहपुर: यूपी एसटीएफ ने दबोचे चार बड़े शराब माफिया, ट्रक सहित 990 पेटियां सीज

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ और थरियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक ट्रक से अवैध शराब की 990 पेटियां बरामद करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

शराब तस्करी में गिफ्तार आरोपी
शराब तस्करी में गिफ्तार आरोपी


फतेहपुर: यूपी एसटीएफ और थरियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर शराब तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड किया है। पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्यवाही में एसटीएफ ने बुधवार देर रात हथगांम रोड पर एक ट्रक (UP82T 3752) से अवैध शराब की 990 पेटियां बरामद की है। इस मामले में चार बड़े माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

शराब लदा ट्रक

अवैध शराब के इस मामले में गिरफ्तार किये गये चार अभियुक्तों में अमरजीत सिंह पुत्र सूरजबली सिंह निवासी ग्राम मीरमऊ थाना मलवां (फतेहपुर),  दीना सिंह पुत्र शीतला सिंह निवासी धोरहा थाना सुरेरी (जौनपुर), संदीप कुमार पुत्र विनोद शरण मिश्रा निवासी हड़हा थाना अचलगंज (उन्नाव) और राजेश पुत्र महावीर निवासी ग्राम लोहानी थाना भिवानी जनपद भिवानी (हरियाणा) शामिल है। 

एसटीएफ ने इस मामले में एक टाटा सफारी (UP71V 0817) को भी पकड़ा है, जो फतेहपुर में किसी बाबू सुखदेव सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

इस मामले में अमरजीत सिंह को मुख्य शराब माफिया माना जा रहा है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। अमरजीत के खिलाफ फतेहपुर के मलवां थाने में 15 ,कोतवाली में 01 और थरियांव थाना में 02 अभियोग पहले से दर्ज हैं। अमरजीत के दो भाइयों समरजीत और राकेश सिंह पर भी कई अभियोग दर्ज है। बताया जाता है कि तीनों भाई सालों से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। यह अवैध काम ईंट भट्ठों की आड़ में किया जाता है। अमरजीत के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज होने के कारण पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
 










संबंधित समाचार