फतेहपुर में भारी हथियार, आभूषण और औजार मिलने से सनसनी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार्रवाई के बाद मौके से भारी हथियार, आभूषण और औजार बरामद किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन बदमाश गिरफ्तार
तीन बदमाश गिरफ्तार


फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में देवमई नहर पुलिया के पास मंगलवार देर रात पुलिस और अंतर्जनपदीय अपराधियों के बीच मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए। इनमें से दो अभियुक्त वकील पुत्र मुनीम और शमीम उर्फ सलीम पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पैर पर गोली लगने से घायल हो गए।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे अभियुक्त राकेश उर्फ मो. रफीक उर्फ भंडोल को भागते समय दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया।  

यह भी पढ़ें | UP के मऊ में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग, जानिए क्या था मामला

डाइनामाइट न्यू़ज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मौके से 2 देशी तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी के आभूषण, नकदी, ताले तोड़ने के औजार, मोटरसाइकिल और बैटरी बरामद की है। बरामद आभूषण व नकदी विभिन्न चोरी के मामलों से संबंधित हैं।  

मुठभेड़ की पूरी घटना  
रात के समय पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे और गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

गिरफ्तार चोरों पर विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर मामले शामिल हैं। शमीम पर 16, वकील के खिलाफ 9, राकेश उर्फ रफीक पर 15 मामलों में मुकदमा विभिन्न थाने में पहले से चल रहा है।

इस सफल मुठभेड़ और गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।










संबंधित समाचार