दूल्हा-दुल्हन की खुशियों को लगी नज़र, शादी के मंडप से लौट रहे नव दंपति पहुंचे अस्पताल
फतेहपुर में बीती रात बड़ा हादसा हुआ। शादी के मंडप से लौट रहे नव दंपति घर पहुंचने से पहले अस्पताल पहुंच गए।
फतेहपुर: घर में नई बहु के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं। सभी इस बात के लिए उत्सुक थे कि घर में नई बहु के कदम पड़ने वाले हैं लेकिन किसी को क्या पता था कि विधाता को तो कुछ और ही मंजूर है। शादी के मंडप से उठकर बेटा-बहू घर नहीं आए, घर पहुंची तो सिर्फ उनके हादसे की खबर।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से 20 लोग घायल
थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मारी। रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: बिजली की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन
ग्वालियर के रहने वाले कुलदीप गुप्ता की शादी बनारस के आगे रोहतक में हुई। शादी के बाद कुलदीप वापस ग्वालियर आ रहा था। इनके साथ पत्नी माया, कुलदीप का बड़ा भाई योगेश, भाभी सपना, भतीजी शिया, बुआ नीना गुप्ता और रोहणी गुप्ता मौजूद थे। फतेहपुर के थरियांव बाईपास के पास बियर से भरे ट्रक में गाड़ी में टकरा गई और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। नव दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कुलदीप के भाई योगेश को कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।