फतेहपुर: अढ़ावल मौरम घाट पर हुई दिल दहलाने वाली फायरिंग का पूरा सच, पुलिस भी कटघरें में

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल मौरम घाट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा ईलाका थर्रा उठा था। स्थानीय लोग इस घटना के बाद से जहां सहमें हुए हैं वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठाये जा रहे हैं। पूरी खबर..



फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल मौरम घाट में ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा ईलाका थर्रा उठा था। यहां के स्थानीय लोग आज भी इस घटना को लेकर भारी दहशत में है। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान अढ़ावल गांव के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत खदान संचालक के गुर्गों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर मारपीट से हुई थी। जिसके बाद विवाद बढ़ने पर उन गुर्गों ने ट्रक चालकों पर गोलियां चला दी। 

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी  संजय सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला मंगलवार करीब 3 बजे का है। इस गोलीकांड में बाँदा के दो ट्रक चालक घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि जब हमने ललौली थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का गोलीकांड नहीं हुआ है। 

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव से ओवरलोडेड ट्रकों के निकलने से पूरी सड़क ध्वस्त हो गई है। हमने जिलाधिकारी फतेहपुर और मुख्यमंत्री को इस सम्बंध में शिकायती पत्र भी भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि घाट से ट्रकों के आवागमन के लिए अलग से रास्ता बनाया जाए जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो।
 










संबंधित समाचार