फतेहपुर: गेहूं के खेतों में भीषण आग, कई बीघे खेत की फसल जलकर राख

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के हँसवा विकास खण्ड के एकारी गाँव में गेँहू के खेतों में अचानक आग लग गई। आग लगने से कई बीघे खेत की फसल जलकर राख हो गई।



फतेहपुर: हँसवा विकास खण्ड के एकारी गाँव में संगरिया बाग रेलवे ट्रैक के बग़ल में गेँहू के खेतों में अचानक आग लग गई। जिस समय खेत में आग लगी थी उस समय तेज आंधियो के साथ हल्की बूंदा बांदी बारिश भी हो रही थी।

ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने की भनक लगी वैसे ही वे लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े, और वहां जाकर आगह बुझाने की कोशिश की। लेकिन जबरदस्त आंधी के कारण आग लगातार खेतों को जलाए जा रही थी। आग लगने से कई बीघे खेत जलकर राख हो गये। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों न बताया कि दमकल विभाग सूचना के बावजूद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।
 










संबंधित समाचार