Fatehpur: चिंगारी ने लिया विकराल रूप, भीषण आग से 50 बीघा फसल जलकर खाक, किसानों में भारी उदासी

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में गेहूं की फसल काट रहे हार्वेस्टर की चिंगारी से खेत में आग लग गई। इस आग में खेत के साथ ही किसानों की महीनों की मेहनत भी जलकर खाक हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर और कोरवा के बीच में गेहूं की फसल काट रहे हार्वेस्टर की चिंगारी से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई बीघा खेतों को जलाकर राख कर दिया।

इस आग में केशन पाल यादव दरियापुर के 10 बीघा खेत, पप्पू खान के 4 बीघा, पप्पू हुसैन के 2 बीघा, शहनवाज के 4 बीघा, हाफिज के 4 बीघा, इस्माइल को 2 बीघा और भोल्ली के 2 बीघा गेहूं की फसल और ट्रैक्टर की ट्राली जलकर खाक हो गए हैं।

सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई, तो पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गेहूं की फसल में लगी आग को शांत कराया। तब तक लगभग 50 बीघा खेत जलकर खाक हो चुके थे।










संबंधित समाचार