फतेहपुर: 11 लाख के नकली नोटों और अवैध हथियार के साथ 4 गिरफ्तार, फेक नोट छापने वाले गैंग का सरगना फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध हथियार और 11 लाख के नकली नोट भी बरामद किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर



फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार के साथ 11 लाख के नकली नोट बरामद किये गये। गैंग का सरगना फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। यग गैंग बैंकों के आस पास लोगों को चूना लगाते थे। अब तक कई लोग इनके ठगी का शिकार हो चुके हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह द्वारा चौकी इंचार्ज के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोका। लखनऊ बाईपास पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों बाइक सवार भागने लगे।

पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को शांति नगर लोधीगंज के पास पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने उनके साथ दो और साथियों के बाईपास पर खड़े होने की बात। पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 500-500 की 14 गड्डी नकली नोट और तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। नोट छापने वाले गैंग का मुख्य सरगना फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ पकड़े गए गैंग में केतन शर्मा, इसरार अहमद,विनोद कुमार गौतम व इरफान शाह शामिल हैं। ये सभी उन्नाव जिले के रहने वाले है। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोट छापने का मुख्य लीडर विनोद सिंह निवासी शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव है। विनोद के पास नोट छापने की मशीन, प्रिंटर आदि सामान मौजूद है। जिससे ये लोग पांच पांच सौ नोट की गड्डी लेकर जिले में आये थे।

यह गैंग त्योहार पर बैंक से पैसा निकलने वालो को अपना शिकार बनाते थे। बैंको में भीड़भाड़ देखकर बैंक खुलने पर बाहर व अंदर जाकर लोगों को बातचीत में फंसाकर तुरंत रूपया दोगना करने व पांच पांच सौ की नई नोट तुरंत देने की बात कहकर असली नोट की जगह नकली नोट देकर फरार हो जाते थे। यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था। 










संबंधित समाचार