फतेहपुर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि यह गिरोह थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के पास जंगल में अवैध तरीके से हथियार बनाने के कारनामें को अंज़ाम दे रहे थे। 
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान थरियांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि एकारी गांव के जंगल में एक सूने कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली। मौके पर दबिश के दौरान हमारी टीम ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके नाम शिवसिंह यादव, हरिशंकर और सुरेश विश्वकर्मा है।
वहीं एसओ विपिन सिंह ने बताया इन तीनों में हरिशंकर और सुरेश पहले भी इसी सिलसिले में जेल जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि मौके से अवैध हथियार बनाने का पूरा सामान और कुछ अवैध हथियार भी बरामद हुऐ हैं।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई










संबंधित समाचार