Fatehpur: बिना अनुमति खेतों में गाड़े बिजली के खंभे, किसानों ने की ये मांग
ठेकेदार ने बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के किसानों के खेतों में जबरन बिजली के खंभे गाड़ दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: फतेहपुर के मलवा विकास खंड के गोधरौली गांव में एक निजी बिस्कुट और टायर फैक्ट्री के लिए बिजली लाइन बिछाने का मामला तूल पकड़ लिया है। ठेकेदार गोलू ने बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के किसानों के खेतों में जबरन बिजली के खंभे गाड़ दिए, जिससे लगभग 20 बीघा क्षेत्र में लगी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई।
प्रभावित किसान अजय शुक्ला ने बताया कि खेतों में लगी सरसों, गेहूं, चना, लहसुन और प्याज की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस कार्रवाई से ओम प्रकाश शुक्ला, बद्रीकरण सिंह, रामकरण सिंह, हरीकरण सिंह, गीता तिवारी, सलमान खान और लल्लू सिंह समेत कई किसान प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव: फ़तेहपुर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी घोषित
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार किसानों का आरोप है कि ठेकेदार ने सरकारी नाली को चकरोड बताकर मनमाने तरीके से खंभे गाड़े हैं, जिससे न केवल मौजूदा फसल को नुकसान पहुंचा है बल्कि भविष्य में भी खेती करने में दिक्कतें आएंगी। विवाद बढ़ने पर पीआरबी पुलिस किसानों को थाने ले गई, लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया।
विद्युत उपखंड अधिकारी उपेंद्र राज ने मामले की जानकारी से इनकार किया, जबकि थाना अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने बताया कि दूसरे पक्ष की गैर मौजूदगी में कोई सहमति नहीं बन पाई। किसानों ने इस मनमानी के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए उचित मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: निकाय चुनावों में नामांकन के लिये प्रत्याशियों की भारी भीड़