UP News: फतेहपुर में बरीक्षा कार्यक्रम में बिना अनुमति बार बालाओं का हुआ डांस, वीडियो वायरल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चितीसापुर गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

कार्यक्रम स्थल की पाइल फोटो
कार्यक्रम स्थल की पाइल फोटो


फतेहपुर: जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चितीसापुर गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। गांव में आयोजित बरीक्षा कार्यक्रम के दौरान बिना किसी अनुमति के बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया। कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगे और दर्शक खुलेआम गांधी जी के नोट लुटाते नजर आए।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत किया गया ये खास काम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस फूहड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में कार्यक्रम के मंच पर अश्लीलता का खुला प्रदर्शन साफ नजर आ रहा है, जबकि मौके पर किसी प्रकार की पुलिस निगरानी नहीं दिखी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की न तो कोई पूर्व अनुमति ली गई थी और न ही आयोजन के लिए पुलिस को सूचित किया गया था।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है और आयोजनकर्ताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे आयोजनों पर कड़ी नजर रखने की बात भी कही है।










संबंधित समाचार