आर्चरी प्रतियोगिता में फतेहपुर की टीम बनी चैंपियन, एसपी राहुल राज ने विजेताओं को किया सम्मानित
पुलिस लाइन फतेहपुर में आयोजित तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में तीन जगहों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फतेहपुर की महिला व पुरुष वर्ग की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने सम्मानित किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
फतेहपुरः पुलिस लाइन फतेहपुर में आयोजित तीन दिवसीय 6वीं अन्तरजनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता आज शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में कुल 3 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फतेहपुर, हमीरपुर और इलाहाबाद की पुरुषों व महिलाओं की टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: क्राइम मीटिंग में गरजे एसपी राहुल राज.. बोले- महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
प्रतियोगिता का सकुशल समापन पुलिस अधीक्षक राहुल राज की अध्यक्षता में किया गया। आर्चरी की 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में पुरुषों की टीम में जहां फतेहपुर जनपद सिपाही जयशंकर केशरवानी को पहला स्थान मिला वहीं फतेहपुर जनपद के ही सिपाही शैलेंद्र दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं इसी प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग में जनपद फतेहपुर की महिला सिपाही कुशुम विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान जबकि जनपद फतेहपुर की महिला सिपाही दिप्ती दूसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: एसपी राहुल राज ने उड़ाये गुब्बारे और कबूतर, किया बैडमिंटन एवं टीटी प्रतियोगिता का आगाज
आर्चरी में बात अगर 50 मीटर प्रतिस्पर्धा की करे तो इसमें पुरुष वर्ग में जनपद फतेहपुर के सिपाही धीरज गुप्ता को पहला स्थान वहीं जनपद फतेपुर के सिपाही जयशंकर केशरवानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी में महिला वर्ग में जनपद फतेहपुर की महिला सिपाही शोभा राजा प्रथम व जनपद फतेहपुर की महिला सिपाही दिप्ती यादव दूसरे स्थान पर रही।
वहीं ऑल ओवर पुरुष वर्ग में धीरज गुप्ता व महिला वर्ग में शोभा राजा को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के सफल समापन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस अधीक्षक राहुल राज को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
प्रतियोगिता से समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन व सोशल मीडिया प्रभारी मोजूद थे।