फतेहपुर: हड़ताली आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने अनूठे तरीके से बयां किया दर्द
21 दिनों से नहर कॉलोनी में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने सरकार का विरोध करने का अनूठा तरीका अपनाया है। इस तरीके से आंगनबाड़ी सहायिकायें अपना दर्द बयां करने के साथ-साथ जनता का ध्यान भी आकृष्ठ कर रही है..
फतेहपुर: नहर कॉलोनी में आंगनबाड़ी सहायिकायें 21 दिनों से हड़ताल पर बैठी हैं। शनिवार को आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने अपना विरोध का तरीका बदल दिया और सूबे की योगी सरकार से गीत गाकर अपनी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई।
यह भी पढें: फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने किया निकाय चुनाव में बीएलओ डियूटी का बहिष्कार
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सरकार के खिलाफ फिर उग्र हुये शिक्षामित्र
उनका कहना है कि हमनें पूरा जीवन सरकार की सेवा की है। उसके बाद भी हमारी उपेक्षा लगातार की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार हमारी मांगो को नहीं मानेगी तो जल्द ही हम आंगनबाड़ी सहायिकाएं भूख हड़ताल पर भी बैठेगें।
यह भी पढें: फतेहपुर: सड़क हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने किया निकाय चुनाव में बीएलओ डियूटी का बहिष्कार
आपको बता दें कि अपनी तेरह सूत्री मांगों को लेकर धरने में बैठी आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने वजन दिवस, मिशन इंद्र धनुष से लेकर चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया है।