फतेहपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर किसान की युवकों ने की पिटाई

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर किसान की युवकों ने बीच सड़क पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

पीड़ित किसान ने दी तहरीर
पीड़ित किसान ने दी तहरीर


फतेहपुर: जिले के मलवां थाना (Malwa Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बुधइयापुर गांव (Budhaiyapur Village) के रहने वाले किसान दिनेश सिंह ने कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को प्रार्थना पत्र दिया कि वह 28 अगस्त के दिन शहर के डाक बंगला से तामेश्वर मंदिर (Tameshwar Mandir) की ओर जाने वाली रोड पर स्थित एक होटल के बाहर खड़ेा था। इस दौरान दो युवक स्कूटी रोककर एक साइकिल सवार लड़की से छेड़खानी करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित लड़की ने आकर मुझसे जब युवकों द्वारा छेड़खानी की बात बताई तो मेरे द्वारा युवकों को मना करने पर युवकों ने कुछ अन्य लड़कों को बुलाकर मुझे बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पिटा। साथ ही जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से मार रहे थे।

यह भी पढ़ें | बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब

कोतवाली प्रभारी का बयान

इसी बीच आस पास के लोग आये और मुझे लड़को से बचाया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर पर चौकी प्रभारी आबू नगर को कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब










संबंधित समाचार