Bharat Bandh: UP में किसानों के भारत बंद पर हाई अलर्ट, लखनऊ में धारा 144, सीएम योगी दिये ये निर्दश
किसानों के भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। राजधानी लखनऊ में धार 144 लगाई गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन और आंदोलन का आज 13वीं दिन हैं। इस मौके पर देश के किसानों संगठनों द्वारा भारत बंद आहूत किया गया, जिसका देश भर में व्यापक असर सामने आने लगा है। दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। किसान यूनियनों के आज के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
किसी भी दशा में कानून और शांति व्यवस्था से समझौता न किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 7, 2020
उत्तर प्रदेश में 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सो में धारा 144 लागू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं कि आम लोगों को 'भारत बंद' के कारण कोई असुविधा न हो। उन्होंने पुलिस को किसानों के साथ किसी भी टकराव से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और हिंसा को रोकने के लिये प्रशासन ने दिया ये अल्टीमेटम
अधिकारी स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों के प्राविधानों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करें: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 7, 2020
किसानों के भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा।
भारत बंद को लेकर यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी का किसानों को पूरा समर्थन है। यूपी के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका. भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की गयी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यूपी में किसान आंदोलन और भारत बंद के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सीएम योगी द्वारा पुलिस प्रशासन को इसके लिये कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।