Amethi: अब प्रशासन मदद करेगा तभी घर में रहेंगे मासूम

डीएन ब्यूरो

यूपी के अमेठी में एक सप्ताह पहले बारिश के कारण एक परिवार का घर गिर गया था। अब वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रशासन से मदद की आश में पीड़ित परिवार
प्रशासन से मदद की आश में पीड़ित परिवार


अमेठी: जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain) से मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल, जगदीशपुर ब्लॉक (Jagdishpur Block) क्षेत्र के सिधियावा गांव में राजकुमार का कच्चा रिहायशी मकान एक सप्ताह पहले बारिश के कारण गिर गया था। मलबे की चपेट में आने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया था। मकान गिरने से राजकुमार अपनी पत्नी मालती, बुजुर्ग मां और चार बच्चों के साथ पड़ोसी के घर के बाहर खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़िता मालती (Malti) ने कहा कि उसका मकान (House Collapse) बारिश की वजह से गिर गया। इसके बाद अब उसके पास सिर छुपाने की जगह नहीं है। खाने पीने का सामान नष्ट होने के कारण दूसरों से मांगकर खाना पड़ रहा है। 

प्रशासन से मदद की आशा
पीड़िता मालती का कहना है कि पति दो सालों से बीमार हैं, जिस कारण घर में एक पैसा नहीं है। एक सप्ताह से घर गिरा है, लेकिन अभी तक प्रशासन (Administration) की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है।

 










संबंधित समाचार