Prayagraj: कोरोना और ठंड पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, संगम घाट पर उमड़ी लोगों की भीड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कोरोना और ठंड पर भारी पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



प्रयागराजः माघ मेले के पहले स्नान पर्व यानी मकर संक्रांति के अवसर पर कोरोना और ठंड पर आस्था भारी नजर आ रही है। मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर संगम क्षेत्र के सभी घाटों पर आस्था की डूबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में संगम स्नान करने के लिए बुधवार से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज पहुंचने लगी थी। 

यह भी पढ़ें | प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर संगम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

गुरुवार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं के संगम स्नान का सिलसिला शुरू हो चुका है। अपनी आस्था और मनचाहा फल प्राप्त करने के लिए लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह चार बजे से संगम स्नान करने पहुंचे। आस्था की डूबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी लगातार बढ़ रही है। संगम घाट के अलावा गंगा के अक्षयवट, काली घाट, दारागंज, फाफामऊ घाट पर भी पुण्य की डूबकी लगाने वालों की भीड़ उमड पड़ी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मौनी अमावस्या पर 90 लाख लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

घाटों पर लोगों ने खिचड़ी, अन्न और गौदान भी किया। घाटों पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा गया है। जिला प्रशासन घाटों पर कोई अनहोनी ना हो सके, इसे लेकर गम्भीर है।










संबंधित समाचार