विदेश मंत्री जयशंकर ने नवनियुक्त नेपाली समकक्ष सऊद को बधाई दी
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेपाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद को पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद रविवार को बधाई दी।
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेपाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद को पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद रविवार को बधाई दी।
नेपाली कांग्रेस के एक नेता सऊद को नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की भारत की प्रस्तावित यात्रा से कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘नेपाल के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति पर एन.पी. सऊद को बधाई। हम बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के वास्ते तत्पर हैं। नयी भूमिका में आपको सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर हादसे पर पीएम दुखी, कहा- पूरे हालात पर है सतर्क नज़र
काठमांडू में, भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सऊद से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें जयशंकर का संदेश दिया।
नेपाली विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने आज माननीय विदेश मंत्री एन पी सऊद से शिष्टाचार मुलाकात की। राजदूत श्रीवास्तव ने नेपाल के विदेश मंत्री के रूप में उनकी (सऊद की) नियुक्ति पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की ओर से बधाई संदेश दिया।’’
प्रधानमंत्री प्रचंड अब तक विदेश मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे थे, क्योंकि उनकी गठबंधन सहयोगी नेपाली कांग्रेस ने पद के लिए अपने नेता का नाम भेजने में देरी की थी।
यह भी पढ़ें |
Ambassador of India to Nepal: नवीन श्रीवास्तव नेपाल में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
सत्ता के बंटवारे को लेकर बनी आपसी सहमति के अनुसार, नेपाली कांग्रेस को विदेश मंत्री के पद के लिए एक नेता की सिफारिश करनी थी।
नेपाली प्रधानमंत्री अगले कुछ हफ्तों में भारत का दौरा करने वाले हैं।