Corona in India Update: लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी कोरोना मरीजों के आंकड़े चिंताजनक, तेजी से हो रहा इजाफा
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है ताजा आंकड़े..
नई दिल्लीः देश में भले ही कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है, इसके बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां पहले 10 दिनों में हजारों केस सामने आते थे, अब केवल 24 घंटों में हजार मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंदौर में कोविड 19 के संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार, जानें ताजा आंकड़े
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 5611 मामले सामने आए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 106750 पर पहुंच गई है। इस दौरान महामारी से मरने वालों की संख्या 140 बढ़कर 3303 हो गई है। बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5611 नए मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 106750 पर पहुंच गई। इससे एक दिन पहले 4970 नये मामले सामने आई थे।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक, जानें यहां
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से गांव को किया गया सील, पुलिस बल तैनात
इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 3124 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 42298 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Corona in India: लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, यहां जानें क्या है इस वक्त देश के हालात