इटावा: उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वितरित किया गया योग प्रमाण पत्र

डीएन संवाददाता

योग का प्रशिक्षण पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। पूरी खबर..छात्र

प्रमाण पत्र पाकर खुश हुए अभ्यर्थी
प्रमाण पत्र पाकर खुश हुए अभ्यर्थी


इटावा: योग की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं के लिए यहां प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा पास कर प्रमाण पत्र पाकर योग का प्रशिक्षण ले चुके युवाओं के चेहरे खिल उठे। 

इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र के संचालक डॉक्टर देवेश सूर्यवंशी ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्यूसीआई परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इसके तहत प्रमाण पत्र प्राप्त प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राएं किसी भी सरकारी-गैर सरकारी संस्थान में योग संबंधी कार्य करने के लिए अधिकृत हो जाते हैं।

यह भी पढ़े: सावन स्पेशल: इटावा का श्री हजारी महादेव मंदिर सरसई.. जहां महाभारत काल में युधिष्ठिर ने की थी शिवलिंग की स्थापना

इस मौके पर एवन योग कंपटीशन केंद्र के सभी छात्र- छात्रायें मौजूद रही। डॉक्टर देवेश सूर्यवंशी ने बताया कि संगीत में रुचि रखने वाले छात्र-छात्रायें संगीत की कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। इस मौके पर योग आचार्य विनय मिश्रा, अध्यापक अजय, मनोज, मुकेश, कमलेश, अर्चना मिश्रा, धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार